रामनगर (नैनीताल)-पानी के अधिक राशि के बिल आने से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को जलसंस्थान कार्यालय मे पहुंचकर अपना रोष जताकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने पानी के अधिक राशि के बिलो में संशोधन की मांग उठाकर रोष जताया। रामनगर के मोहल्ला पंपापुरी, दुर्गापुरी, भरतपुरी एवं कौशल्यापुरी क्षेत्र में जल संस्थान की ओर से बीते दिनों पानी के बिल भेजे गए थे। शुक्रवार को पूर्व नगर पालिका सभासद भुवन डंगवाल के नेतृत्व में लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों की ज्यादा राशि के बिलों को लेकर उनकी ईई मनोज कुमार गंगवार के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। आपको बता दें। आक्रोशित लोगों का कहना था कि एक साल में तीन-तीन बार दरों में बढ़ोतरी से आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने बिलों को कम करने के साथ घरों में पानी के मीटर लगाने की मांग उठाई। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार ने कहा कि मूल्य वृद्धि नगर पालिका की ओर से किए सर्वे के तहत की गई है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। तकनीकी कारणों से बिल गलत आए हैं तो उनमें सुधारा कराया जाएगा। यहां शंकर दत्त, हरीश चंद्र मनराल, हरी दत्त रेखाड़, गीता उपाध्याय, आभा कुंडलिया, किरन बिष्ट, अनीता भट्ट आदि रहीं।

