लोकसभा चुनावों से पहले उत्तराखंड में होगी बम्पर भर्तियां,इन विभागों में होगी नियुक्ति

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों से पहले बम्पर भर्तियां होने जा रही है। जिसकी तैयारियों को शुरू कर दिया है। विभिन्न विभागों में अलग-अलग हजारों खाली पदों पर भर्ती होगी। लोक सेवा आयोग से लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और चिकित्सा चयन बोर्ड को विभिन्न विभागों में भर्तियां में अधियाचन प्राप्त हो गये है। आने वाले दिनों में सबसे बड़ी भर्ती स्वास्थ्य विभाग में होनी है। जिसके लिए डाक्टर नर्सिंग और अन्य पैरामेडिकल के लगभग 10 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। फिलहाल चिकित्सा चयन बोर्ड में नर्सिंग भर्ती की प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद तत्काल आयोग नई भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर देगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग में भी आउटसोर्स के जरिए चतुर्थ श्रेणी में ढाई हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। ऐसे ही प्राथमिक शिक्षकों के 3000 पदों पर जिला स्तर पर चयनित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आधिकारियों को आदेश कर दिए हैं। लोकसेवा आयोग से प्रधानाचार्य के 672 पदों पर भर्ती जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।आयोग सचिव गिरधारी रावत के मुताबिक 15 फरवरी तक सहायक सख्याधिकारी के 175 पालिटेक्निक प्रधानाचार्य और कार्यदेशक पुलिस सब इंस्पेक्टर के 150 पदों पर भी विज्ञप्ति जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही व्यवस्थापक और व्यास्थाधिकारी के लिए भी जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी जल्द एलटी के 1571 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी शुरू करने जा रहा है।आयोग पहले आबकारी विभाग पशुपालन विभाग,रेशम विभाग व्यायाम शिक्षक,अमीन, एवं उपभोक्ता फोरम के लगभग 100 पदों पर प्रकिया शुरू करेगा।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -