मतगणना के दौरान जिले में भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री पढ़ें यह जरूरी खबर

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

 ऊधम सिंह नगर- सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के दौरान जनपद ऊधम सिंह नगर के विभिन्न शहरों में भारी वाहनों हेतु नो एंट्री रहेगी, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं, जिले में लोकसभा चुनाव निर्वाचन 2024 की मतगणना के दौरान दिनांक 4 जून को प्रास्तावित है, उक्त मतगणना को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंधित रहेगा,4 जून की सुबह 5 बजे से मतगणना सामाप्ति तक निम्न प्रकार को प्रभावी किया गया है।

1- एस एच अस्पताल कोतवाली सितारगंज, पुलभट्टा थाना पुलभट्टा दरुउ चौंक, थाना किच्छा, लालपुर थाना किच्छा, बगवाड़ा मंडी कीरतपुर मोड़ कोतवाली रुद्रपुर थाना दिनेशपुर महतोष मोड़, थाना गदरपुर स्वार बार्डर दोराहा बरहेनी थाना बाजपुर लोहिया पुल पैगा थाना आई टी आई, प्रतापपुर चौकी कोतवाली काशीपुर सूर्या बार्डर थाना कुंडा, धर्मपुर बार्डर नादोही बार्डर कोतवाली जसपुर से वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंधित रहेगा।

2- रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन जिन्हें हल्द्वानी सिडकुल की ओर जाना है को नो एंट्री के नियमों का पालन करते हुए पूर्व की भांति रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक ही चलेंगे।

3- रुद्रपुर शहर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 4 जून को भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक निषेध रहेगा।

4- आवश्यक सेवाओं के वाहन जैसे दूध गैस फल सब्जी तथा पैट्रोलियम पदार्थ एवं यात्री वाहन यथावत चलते रहेंगे।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मे पकड़ा गया यह चौथा नकलची,भौतिक विज्ञान के पेपर में कर रहा था नकल