रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में चोरों ने फिर एक बार पुलिस महकमे को बड़ी चुनौती दी है, कानून व्यवस्था का माखौल उड़ाते हुए इन चोरों ने शहर के काशीपुर बाईपास रोड स्थित अग्रसेन चौक पर बीती रात दीवार काट कर लाखों रुपए के कीमती मोबाइल चोरी कर लिए, बताया जा रहा है मोबाइल मंत्रा के स्वामी गौरव मुंजाल की इस दुकान बीती आधी रात के बाद चोरी को अंजाम दिया गया है।
चोरों ने दुकान की दीवार काट दुकान में रखे कीमती मोबाइल फोन को चोरी कर लिया और गल्ले में रखी कुछ नगदी भी लेकर फरार हो गए,यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मामले की सूचना मिलने पर रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा समाजसेवी संजय ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और इस घटना को लेकर आक्रोश जताया वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामले की सूचना मिलने पर रम्पुरा पुलिस चौकी नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया, जिसमें यह सारी वारदात क़ैद हो गई है, पुलिस ने इन चोरी की खोजबीन शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।