रुद्रपुर में 5080 मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन, 2500 मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मंगलवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नितिन सिंह भदौरिया व प्रेक्षक दीप्ति सिंह की उपस्थिति में प्रथम चरण के 5080 मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया साथ ही 2500 मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के प्रथम चरण विकास खण्ड खटीमा, सितारगंज, गदरपुर व बाजपुर के सफलता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु 1016 मतदान पार्टियों के 5080 मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाईजेशन किया गया। मतदान पार्टिया के तृतीय रेंडमाइजेशन से उनके बूथ आवंटित हुए।

रंेडमाईजेशन में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी/नोडल कार्मिक केएस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमन्त मौर्य, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट आदि मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_डीएम के निर्देश पर की गई सड़कों में आवारा घूम रहे गौवंश को पकड़ने की कार्यवाही