एम सलीम खान प्रभारी संपादक
रुद्रपुर – कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा की पृष्ठभूमि पर बड़े सवाल दागे गए हैं, जिसमें में कहा गया है कि कांग्रेस को बर्बादी तक ले जाने वाले लोगों का जल्द खुलासा किया जाएगा, कांग्रेस के जमीनी नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान ने मीडिया ग्रुप प्लेटफॉर्म में एक तल्ख टिप्पणी की है, उन्होंने रुद्रपुर विधानसभा का जिक्र करते हुए बड़ी बातें कही हैं।
साजिद खान कहा कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में बाहरी प्रत्याशी होंने के बावजूद विगत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हार का अंतर लगभग 63 हजार था,
इस बार चुनाव की कमान जन जन के प्रिय लोक नयाक, सोशल मीडिया की कथित शान जिले के सर्व प्रिय जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा के निर्बाध रूप से हाथ में है,
जिन्होंने गरीबों के साथ कन्धा मिलाकर एयर कंडीशनर की राजनीति के विपरित धूप में निकल कर अपना चेहरा भी सियाह कर लिया है,
कांग्रेस के पुराने लोगों को धकिया कर नये अवसरवादियों को अपनी चौकड़ी में शामिल कर चुनाव जीतने का संकल्प लिया है,
इनकी रणनीति इतनी गौरवशाली है कि विरोधियों के पास इसका कोई काट नहीं है, संघ रणनीति के अनुसार ही यह???
इस चुनाव में रुद्रपुर विधानसभा से अगर 63 हजार की विगत हार अगर 60 हजार तक सीमित हो जाएं तो इन 2 या 3 हजार वोट बढ़ाने का श्रेय जिला कांग्रेस के अध्यक्ष को जाना चाहिए,
और अगर,,,
देखना है ज़ोर कितना…
उन्होंने दावा किया है कि सिर्फ खुद को चमकाने के लिए कांग्रेस को बर्बादी तक ले जाने वाले का खुलासा जो इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कितना घातक या लाभकारी,,,का पूरा वृतांत जल्द ही किया जाएगा।
जिला कांग्रेस की कमान संभालते ही गावा का बहुत से कांग्रेसियों ने छोड़ा साथ
इस बात को नजर अंदाज करना होगा कि जब से जिला कांग्रेस कमेटी की भागदौड़ हिमांशु गावा ने संभाली है उसी वक्त से बहुत से जमीनी कांग्रेसियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोडना ही बेहतर समझा, वहीं जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने पुराने कांग्रेसियों की भी उपेक्षा में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी, दरअसल गावां ने जिलाध्यक्ष की ताज पोशी होते ही पुराने और तर्जुबे कार कांग्रेसियों को दर किनार कर दिया, जबकि कांग्रेस के पास अवल तजर्बु के कांग्रेसी नेताओं की कोई कमी नहीं है, मिसाल के तौर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अजय सिंह, अमरनाथ जैन, गोपाल भसीन, साजिद खान, पूर्व पालिकाध्यक्ष नसरीन कुरैशी, जहांगीर कुरैशी, जैसे मंजे हुए नेता कांग्रेस के पास है, लेकिन इन सभी की जमकर उपेक्षा की गई, जिसके चलते यह नेता बेहद आहत हुए,अब जब लोकसभा चुनाव नजदीक आ गये है और संगठन ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं,अब पार्टी को नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए ऐसे ही दिग्गज नेताओं की जरूरत पड़ेगी तो, जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा किसके सामने बेरुखा भरा मुंह लेकर जाएंगे,यह एक प्रश्न वाचक सवाल है।