उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मे पकड़ा गया यह चौथा नकलची,भौतिक विज्ञान के पेपर में कर रहा था नकल

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में चौथा नकलची देहरादून से पकड़ा गया। शारदा पं. इंटर कॉलेज राजीव नगर में 12 वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान उसे नकल करते समय सचल दल ने पकड़ा। मिली ख़बर के अनुसार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में चौथा नकलची देहरादून से पकड़ा गया। आपको बता दें। शारदा पं. इंटर कॉलेज राजीव नगर में 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान उसे नकल करते समय सचल दल ने पकड़ा। वहीं आपको यह भी बता दें प्रदेश में इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में नकलचियों की संख्या चार हो गई है, जिसमें तीन छात्र और एक छात्रा शामिल है। इसी को लेकर जानकारी देते हुए बोर्ड के अपर सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि नकल करने वाले परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड ऑफिस मंगाया है।

कमेटी इन परीक्षार्थियों के विषय में निर्णय लेगी। बृहस्पतिवार को 12 वीं की कृषि भौतिकी विषय की परीक्षा में 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कृषि जंतु विज्ञान भाग 2 की परीक्षा में तीन, मनोविज्ञान की परीक्षा में 13, शिक्षा शास्त्र में 88, भौतिक विज्ञान विषय में 831 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं आए।


ख़बर शेयर करे -
See also  नैनीताल_कुमाऊं यूनिवर्सिटी के द हरमिटेज सभागार में किया गया महिलाओं का सशक्तिकरण हेतु सेमिनार का आय़ोजन