
काशीपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया जो युवतियों और महिलाओं को ठगी का शिकार बनाता था, डेटिंग ऐप और विवाह साइट पर दोस्ती कर युवतियों और महिलाओं के साथ जालसाजी के इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इस ठग के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग थानों में संगीन जालसाजी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक इस आरोपी के मोबाइल फोन से मिली चैट से 8 युवतियों से संपर्क में था, इस ठग ने करीब 20 लाख रुपए की ठगी की है जिसका खुलासा हुआ है , पुलिस ने बताया कि इस ठग ने 13 नवंबर को शांतिनगर कालौनी की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक कंपनी में फार्मासिस्ट है, उसने शादी डांट काम पर अपनी प्रोफाइल बनाईं थी, उसके प्रोफाइल पर हल्द्वानी के रहने वाले चारु जोशी ने उसके व्हाट्स ऐप नंबर पर मैसेज भेजा और खुद को देहरादून में स्वास्थ्य महकमे में मुख्य मेडिकल अधिकारी बता कर चैट करना शुरू कर दी।
इस ठग ने सरकारी महकमे में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.57 लाख रुपए ठग लिए, काशीपुर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया था इस पुलिस टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौड़ और एस ओ जी प्रभारी रविन्द्र बिष्ट की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया था , पुलिस टीम ने हल्द्वानी की फ्रेंड कालौनी दोनहरिया से इस आरोपी चारु जोशी को गिरफ्तार कर लिया।
चारु जोशी के मोबाइल फोन से चैट से मालूम हुआ कि मौजूदा समय में वह 8 अन्य महिलाओं के साथ साथ डेटिंग और मैरिज ऐप पर सम्पर्क में था और उनसे 20 लाख रुपए की ठगी कर चुका है,यह आरोपी मूल रूप से बागेश्वर के गरुड़ का रहना वाला है, जिसके खिलाफ हल्द्वानी में जालसाजी के 5 मामले दर्ज हैं, और देहरादून के ऋषिकेश कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज है वहीं काशीपुर में भी एक मुकदमा दर्ज हैं पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सौरभ भारती,उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, सिपाही विनय कुमार, कुलदीप सिंह, प्रदीप कुमार और दीपक जोशी शामिल हैं।

