नैनीताल- न्यू ईयर के लिए कल शाम से लागू हो सकता है यह नया रुट प्लान……..

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- नैनीताल मे 31 दिसंबर और न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए लोगो का नैनीताल पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी के तहत पुलिस नैनीताल के लिए नाया रुट प्लान लागू कर सकती है। हालांकि पुलिस पुलिस इस नए रुट का फैसला शुक्रवार की दोपहर नैनीताल मे ट्रेफिक की स्थिती देख कर लेगी। वहीं आपको बता दें। नए साल के स्वागत के लिए नैनीताल में लोगों ने होटलों में बुकिंग भी करा ली है। इस बार 31 दिसंबर को रविवार होने की वजह से पर्यटकों की नैनीताल पहुंचने की संख्या मे बढ़ोतरी होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को ऑफिसों की छुट्टी होने के चलते शुक्रवार से ही सैलानियों के नैनीताल पहुंचने की उम्मीद है। छुट्टियों को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस की योजना 30 दिसंबर से रूट प्लान पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। हालांकि दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के चलते शुक्रवार को दोपहर बाद से पर्यटकों के नैनीताल और आसपास के पर्यटक स्थलों में पहुंचने की संभावना है। वहीं पूरी जानकारी देते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बाद नैनीताल के लिए ट्रैफिक बढ़ने पर रूट प्लान को लागू भी किया जा सकता है। इसके लिए शुक्रवार को अन्य जिलों से भी फोर्स पहुंच जाएगी।


ख़बर शेयर करे -