ऊधम सिंह नगर पुलिस महकमे में तैनात इस आफिसर में कोलंबिया और अमेरिका में मचाया धमाल पुलिस महकमे और उत्तराखंड का बढ़ाया मान

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) पुलिस महकमे ऊधम सिंह नगर तैनात पुलिस आफिसर मुकेश पाल ने कोलंबिया और अमेरिका में धमाल मचा दिया लैटिन अमेरिकन गेम्स 2024 में वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड और पुलिस महकमे के माथे पर चांद लगा दिए हैं।

लैटिन अमेरिकन गेम्स 2024 कोलंबिया में आयोजित 17 से 23 नवंबर तक भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे उत्तराखंड पुलिस के जनपद ऊधम सिंह नगर में तैनात आफिसर मुकेश पाल ने शानदार करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिला कर अमेरिका कोलंबिया की जमीन पर भारतीय राष्ट्रीय गान के साथ पूरे विश्व में भारत की सोने की चमक फैला दी।

य्पूरे विश्व के लिफ्टों की लिफ्टिंग के आधार पर मुकेश पाल को स्ट्रांग मैन ऑफ वर्ल्ड के प्रथम रनर अप के खिताब से नवाजा गया जो भारतीय इतिहास में यह कारनामा करने वाले अकेले भारतीय पुलिस आफिसर बन गये है सभी लोग उनके भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -
See also  निकाय चुनावों पर छीडी बहस पर लगा विराम,अब ओर तीन महीने इंतेज़ार कीजिए श्रीमान, सरकारें फिर आगे बढ़ाए निकाय चुनाव