उत्तराखंड – लखनऊ से काठगोदाम के लिए के रेल से यात्रा करने वाले पढ़ें यह खबर

ख़बर शेयर करे -

लखनऊ/उत्तराखंड – लखनऊ से काठगोदाम के लिए रेल यात्रा करने वाले के लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है, लखनऊ जंक्शन से चलने वाली लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस रेल 15043- 11 मार्च तक हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर थम जाएगी, मतलब यह रेल हल्द्वानी से काठगोदाम तक नहीं पहुंच पाएंगी,इसे काठगोदाम तक जाने के लिए रद्द कर दिया गया है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से इस रेल को दस दिनों तक ट्रैफिक ब्लांक किए जाने की वजह से यह बदलाव किया है,

रविवार से इस व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है, काठगोदाम से 25 जनवरी से 12 मार्च तक काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस रेल हल्द्वानी से ही लखनऊ के लिए चलाई जाएगी, यहां आपको बता दें कि कुल 12 रेल के संचालन में बदलाव जारी रहेगा, बहुत सी रेल काठगोदाम के बजाए लालकुआं से संचालित की जाएगी, लालकुआं से रेल के संचालित होने व काठगोदाम के यात्रियों को दिक्कतें का सामना करना पड़ेगा, उन्हें अपने स्थान तक जाने के लिए दूसरे साधनों पर निर्भर रहना पड़ेगा,कुल आठ गाड़ियों लालकुआं से आना जाना करेगी तो वहीं चार गाड़ियां हल्द्वानी तक पहुंच पाएंगी और हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से ही उनका संचालन होगा।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -
See also  नैनीताल_नशे के खिलाफ एसएसपी पी एन मीणा की पहल,रक्तदान करें, जिंदगी बचाने में भागीदार बनें