संगठन के वार्षिक उत्सव एवं पटेल जयंती सम्मान समारोह में हजारों महिलाएं हुई सम्मानित

ख़बर शेयर करे -

भाईचारा एकता मंच करता है वास्तविक समाज सेवा – धीरेन्द्र प्रताप

रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाईचारा एकता मंच का वार्षिक उत्सव एवं पटेल जयंती सम्मान समारोह अंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में हजारों महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भाईचारा एकता मंच ही वास्तव में बस्तियों में जाकर असली समाज सेवा करता है।

हम सबको भाईचारा एकता मंच के सदस्यों से समाज सेवा सीख कर उसका अनुसरण करना चाहिए। अंबेडकर पार्क में भाईचारा एकता मंच के छठे वार्षिक उत्सव एवं पटेल जयंती सम्मान समारोह में पहुंचे अतिथियों ने भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारी व सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आयुष मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉक्टर किशोर चंदोला ने कार्यक्रम में घोषणा की की भाईचारा एकता मंच का कोई भी सदस्य जब चाहे तब मेडिकल कैंप लगा सकता है।

चंदोला मेडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से निशुल्क सेवा करने के लिए अपने डॉक्टर और दवाई व जांच के लिए मशीनों को भेजेगा। कार्यक्रम में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मीना शर्मा, महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सीपी शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम प्रकाश गुप्ता, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य, खटीमा के वरिष्ठ समाजसेवी आरिफ अंसारी,

रामपुर लोक दल की मंडल अध्यक्ष तराना खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, आदि ने भी भाईचारा एकता मंच के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह बिष्ट ने किया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ब सचिव काजल गंगवार ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के महानगर उपाध्यक्ष सतीश कुमार,

See also  और सीपी ने दे दी पुलिस को अत्मादाह की चेतावनी

बाबू विश्वकर्मा, एडवोकेट संजय आइस,उमा सरकार,बेबी सिकंदर, संजय नगर खेड़ा की पार्षद नीतू, भाईचारा एकता मंच के रामधारी गंगवार,भगवान दास गंगवार, ओमप्रकाश गंगवार, डालचंद गंगवार,चोखेलाल गंगवार,मोहन स्वरूप गंगवार, पत्रकार रंजीत कुमार,गुरविंदर सिंह गिल, सुख बसु,समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास, सुमन पंत, शीला चौधरी, रेनू पाल, सोना गुंजन पवार, रंजना त्रिपाठी, बलविंदर कौर,कंचन वर्मा,सुमित्रा, अनीता, रिंकू यादव, ललमनी वैशाली ममता विश्वास, भावना सक्सेना,

शकुंतला गंगवार, सरोज चौहान, हल्द्वानी से मंजूशाह, सीमा बत्रा, हेमेंद्र कुमार गंगवार, मनोहर लाल गंगवार,सीमा शर्मा, नन्ही देवी,सुनीता देवी,मीनू राय, सोमवती गंगवार,आरती वैध, अरुण गोलदार, प्रियंका मंडल, सुनीता आदि भाईचारा एकता मंच की हजारों महिलाएं शामिल रहीं।

कार्यक्रम से दूर रहें मेयर विकास शर्मा और विधायक शिव अरोरा

भाईचारा एकता मंच के संयोजक केपी गंगवार ने कार्यक्रम के बैनर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और मेयर विकास शर्मा को अहम स्थान दिया, लेकिन उनके इस कार्यक्रम से विधायक शिव अरोरा और मेयर विकास शर्मा ने दूरी बनाए रखी, और मंच पर सिर्फ कांग्रेस के गीने चुने नेता नजर आए, यह मामला चर्चा का विषय बन रहा।


ख़बर शेयर करे -