नैनीताल मे रिजॉर्ट संचालक पर गोली चलाने के मामले में तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल-समीपवर्ती घटगड़ क्षेत्र में रिजॉर्ट संचालक पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने तीन पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आपको बता दें बीते शुक्रवार को देर रात्रि नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर घटगड़ क्षेत्र में वाहन ओवरटेक करने को लेकर स्थानीय रिजॉर्ट संचालक व हरियाणा के पर्यटकों के बीच विवाद हो गया था। जिसमे बत इतनी बढ़ गई थी कि पर्यटकों ने होटल संचालक पर गोली चला दी थी। वहीं पर्यटकों के गोली चलाने से रिजॉर्ट संचालक घायल हो गया था। जिसके बाद बीते शनिवार को रिजॉर्ट संचालक के भाई आदित्य कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सापला रोहतक हरियाणा निवासी दीपक ओल्याण, प्रवीण कुमार व श्रवण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं रविवार रात पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी अपराध और यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि तीनों पर्यटकों को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

दूसरे पक्ष ने रखी अपनी बात इस बात पर चलाई गोली 

नैनीताल-इस विवाद में महिला पर्यटक ने युवकों पर हमला करने और उनकी बेटियों को जंगल में घसीटने के संगीन आरोप लगाए हैं। महिला पर्यटक की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। हरियाणा निवासी महिला ने आरोप लगाया एक वाहन ने उनका पीछा किया। उनके पति के साथ गालीगलौच की गई। आरोप लगाया कि घटगड़ के पास पहुंचने पर 10 से 12 लोगों ने उनके वाहन को रोक दिया। युवकों ने उनके पति और अन्य दो दोस्तों को कार से बाहर निकाल डंडों से पीटा । महिला पर्यटक ने आरोप लगाया कि युवक उनकी 17 वर्षीय बेटी और दोस्त की 16 वर्षीय बेटी को वाहन से उतार जंगल की ओर घसीटने लगा। इस पर उनके पति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से दो हवाई फायर किए। तीसरा हवाई फायर करने के दौरान अचानक उनके नाक पर डंडा लग गया। गोली एक युवक के पैर पर लग गई। इसके बाद सभी युवक फरार हो गए। एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामले में जांच की जा रही है।


ख़बर शेयर करे -