15 किलो चांदी और 500 ग्राम सोने के गहनों सहित पांच लाख की रकम चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार,एस एस पी ने किया खुलासा

ख़बर शेयर करे -

थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने तीन युवकों पर कसा शिकंजा

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंज़ाम देने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,इस मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि वादी प्रांजल रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी निवासी जनपद रोड़ फुलसुगी अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार थाना ट्रांजिट कैंप ने कैंप पुलिस को तहरीर बताया था कि बीती 27 जुलाई को उनकी सोने चांदी के गहनों की दुकान में कुछ अज्ञात चोरों ने देर रात दुकान का गेट तोड़कर दुकान से करीब 15 किलो ग्राम चांदी के गहने और करीब 500 ग्राम सोने के गहने सहित 5 लाख की रकम चोरी कर ले गए।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 201/2024 धारा 331 (४) – 305 बी एन एस दर्ज कर लिया था मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी और अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम चन्द्रशेखर घोडके एस पी सिटी मनोज कत्याल व पुलिस उपाधीक्षक रूद्रपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप को मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया था।

इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले मौके पर जिले के क्षेत्रीय यूनिट को भी बुलाया गया मामले में संदिग्ध आरोपियों के हाथों के प्रिंट लिए गए 29 जुलाई को चोरी को अंज़ाम देने वाले आरोपियों वाले आरोपी मोहित पाल पुत्र छत्रपाल निवासी स्वास्तिक इनक्लेव नेशनल स्कूल वालों गली फुलसुगा रोड़ थाना कैंप आकाश कुमार पुत्र रामजी निवासी ग्राम भगवानपुर तिवारी थाना जनपद रामपुर कारखाना देवरिया उत्तर प्रदेश हाल निवासी कैंप और सूरज कश्यप पुत्र राम बहादुर निवासी पुरैनिया तला थाना मिलक जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रुद्राक्ष कालौनी फुलसुगा थाना कैंप कोचरी गए

और माल सोना चांदी नगदी सहित गंगापुर लकड़ी की टाल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में धारा 317(2) 3 (5) बी एन एस की वृद्धि की गई है। खुलासे के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध चन्द्रशेखर घोडके,सीओ सिटी सहायक पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -