ऊधम सिंह नगर – जिला मुख्यालय पुलिस ने तीन करोड़ से अधिक स्मेक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प के साल 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के निर्देश पर चलाएं जा रहे अभियान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त एक्शन के बाद नशा तस्करों की कमर तोड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
नशे के तस्करों और नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ऊधम सिंह नगर पुलिस लगातार तबड तोड़ कार्रवाई कर रही है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है किच्छा के थाना पुलभट्टा क्षेत्र में गठित की गई पुलिस टीम ने बीते रोज चैकिंग अभियान के तहत शंकर फार्म के मोड़ के नजदीक से एक कार वैगनआर नंबर यूपी 14 सीएफ 9528 को रोक लिया कार में बैठे लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में देखते हुए पुलिस ने उनसे सख्ती पूछताछ की और तलाशी ली तो तीनों लोगों से करीब 1 किलो 58 ग्राम स्मेक बरामद हुई।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा यह स्मेक बरेली उत्तर प्रदेश के फतेहगंज के रहने वाले रिफाकत पुत्र शेखावत से लाई गई है जिसे ये लोग सितारगंज में सप्लाई करने जा रहे थे, पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी खुर्शीद और आसमां और उसका पति इससे पहले भी मदाक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुके हैं और रिफाकत से यह स्मेक लाईं गई है रिफाकत भी पूर्व में बहुत सी बार जेल काट चुका है।
रिफाकत की बीबी रेशमा भी मदाक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुकी है जिसकी मौजूद वक्त में मृत्यु हो चुकी है, आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि रिफाकत अधिकांश बड़ी स्मेक की खैप लेकर ठाकुरद्वारा में मौजूद हैं जहां से स्मेक का कारोबार करता है, पुलिस पूछताछ में और भी बड़े नामों का खुलासा हुआ है,जिस पर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है , कब्जे में ली गई स्मेक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रुपए से अधिक बताईं गईं हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के नाम सोनू पुत्र रहीस अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 8 रामकटोरी के नजदीक फतेहगंज थाना फतेहगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश, खुर्शीद अहमद पुत्र अली अहमद निवासी अली खां मोहल्ला थाना काशीपुर रिफाकत पुत्र शेखावत निवासी फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है, वहीं महिला आरोपी आसमां पत्नी खुर्शीद अहमद को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस टीम में थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह,उप निरीक्षक पंकज कुमार, उपनिरीक्षक धीरज वर्मा, उप निरीक्षक रिनी चौहान, सिपाही धरमवीर सिंह महेंद्र सिंह, दीपक, महिला सिपाही चारु पंत ममता रानी शामिल हैं।
एम सलीम खान ब्यूरो