कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य,चोरी की 14 बाइकें बरामद

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

 रूद्रपुर – कोतवाली पुलिस ने एक अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफतार किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराई गई 14 मोटरसाइकिले भी बरामद की है,उक गिरोह के सदस्यों ने रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप, पंतनगर किच्छा गदरपुर बरेली और रामपुर आदि इलाकों से 14 मोटरसाइकिलें चोरी की थी, गिरोह के सदस्यों ने चोरी की मोटर साइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह किया जा रहा था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2500 रुपए के इनाम घोषणा की है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने इस मामले का खुलासा जिला पुलिस कार्यालय में किया, उन्होंने बताया कि लगातार बाईक चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस टीम का गठन किया गया था, और आटोलिफ्टर गिरोह के सदस्यों की धर पकड़ के निर्देशित किया गया, इसी के चलते पुलिस टीम ने लगातार बाइक चोरी के मामलों को वारदात स्थल के आसपास लगे कैमरे की छानबीन शुरू और अपने मुखबिरों को सक्रिय किया इसी दौरान रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी एस आई नवीन बुधानी और उनकी सहयोगी टीम ने बीते रविवार को चैकिंग के दौरान प्रीत बिहार को आने जाने वाली सड़क पर मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के तीन शातिर चोरों को पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल हो गए , पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना नाम नदीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी मोहल्ला टाडा हशमतनगर , थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ,अमन पुत्र राजू और आकाश बाल्मीकि पुत्र राजपाल निवासी वार्ड नंबर 19 खेड़ा मलिन बस्ती रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर बताया, आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइकें बरामद की गई, इनके द्वारा बताया गया कि कुछ बाइकें और भी चोरी करने की बात कही गई, जिसके बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कतार रोड़ से पर झंडियों में छिपाकर रखी गई 12 बाइक और बरामद की गई, चोरी की गई बाइकों पुलिस पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया, पुलिस के मुताबिक इन बाइकों को रुद्रपुर शहर ओर आसपास के इलाकों से चुराया गया था,यह शातिर चोर बाइकों की चोरी कर उन्हें झाड़ियों में छुप दिया करते थे, बरामद बाइकों में दो केप थाने से और पंतनगर थाना क्षेत्र से चुराई गई थी, पुलिस के मुताबिक आरोपियों के दो साथी गुजरत पुत्र रामपुरी निवासी मजार के नजदीक करतारपुर रोड़ बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश विपिन पुत्र सतनाम निवासी भेट फार्म बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश अभी फरार हो गए हैं।

आरोपित को गिरफतार करने पुलिस टीम में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी और दीपक कोशिश, जितेन्द्र कुमार, विकास कुमार अपर एस आई नवीन जोशी, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र अधिकारी, अमित जोशी जगदीप पाठक, महेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।


ख़बर शेयर करे -