तीन महीने पहले ब्याई नवविवाहित ने पुल से कूद कर मौत को गले लगाया उलझनों में उलझी रहस्य खुशखुदी की कहानी

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जनपद के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक नयी नवेली दुल्हन ने पुल से नीचे कूद कर जान दे दी, जानकारी के मुताबिक किच्छा के रहने वाले मौ आसिफ ने बताया कि उसका विवाह अक्टूबर 2024 में यही की रहने वाली नेहा उम्र 22 वर्ष से हुआ था।

और दोनों बड़े आराम से विवाहित जीवन गुजार रहे थे, आज नेहा के पिता और भाई उसे घर ले जाने के लिए उसके घर और उसने नेहा को अपने घर जाने की इजाजत दे दी, उसके बाद आसिफ अपने काम पर चला गया, सुबह करीब 10 बजे उसके साले ने फोन पर कहा कि तुम्हारी पत्नी ने पुल से नीचे कूद जान दे दी है।

यह सुनकर आसिफ मौके पर पहुंचा और उसने परिजनों की मदद से नेहा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाज़ुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया, यहां चिकित्सकों ने शुरूआती परीक्षण में नेहा को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने नेहा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद नेहा का शव उसके पति को सौंप दिया, मृतका नेहा के पति आसिफ के मुताबिक नेहा और उसके परिजनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और तीनों गाड़ी से नीचे उतर गये इसी बीच नेहा ने पुल से मौत की छलांग लगा दी, जबकि नेहा के परिजनों का कहना है।

नेहा के ससुराल वाले उसे दहेज के प्रातडित कर रहे थे इसी के चलते नेहा ने मौत को गले लगाया, उलझनों में फंसीं इस मौत की हकीकत खुलकर सामने नहीं आ पाई बहरहाल पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द ही मौत के पीछे के कारणों का खुलासा हो जाएगा।


ख़बर शेयर करे -