हल्द्वानी मे यहाँ युवक पर बाघ का हमला,बाल बाल बचा युवक……..

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-भीमताल के धारी ब्लॉक के पास दुदली में बीते दिनों बाघ के हमले की ख़बरे सामनें आ रही थी जिसके बाद वन विभाग ने एक बाघ को पकड़ा था वही ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र से सामने आया। यहाँ क्षेत्र मे गुलदार आतंक का पर्याय बना। आपको बता दें यहाँ गुलदार अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है। कमलुवागांजा के बाद आरटीओ रोड के सत्या विहार क्षेत्र में भी रात के समय रियासी इलाके में गुलदार की हरकत देखी जा रही है, जिसकी वजह से लोगों के मन में भय बना हुआ है। साथ ही वह अपने बच्चों को घर के बाहर भी नहीं भेज रहे। तो  वहीं शाम के समय पंचायत घर के पास हरिपुर जमन सिंह गांव की तरफ विनोद बिष्ट नाम के एक व्यक्ति के ऊपर गुलदार में झपटा मारने की कोशिश की, लेकिन वह बाल बाल बच गए,पिछले दो दिन में गुलदार ने दो पालतू कुत्तों को मारा है फिलहाल उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान किया लेकिन सिर्फ खानापूर्ति की गई, जिस तरह से लगातार गुलदार लगातार जंगलों को छोड़कर रिहायशी इलाकों में देखे जा रहे हैं उससे लोगों के अंदर भय का माहौल बन गया है और वह जल्दी इससे छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन वन विभाग के प्रयास कुछ ठोस नहीं दिख रहे आप सीसीटीवी कैमरे में आरटीओरोड स्थित सत्य विहार कॉलोनी का वीडियो देख सकते हैं जिसमें गुलदार सड़क के तरफ आराम से आता हुआ दिख रहा है फिलहाल लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है।।


ख़बर शेयर करे -