यहाँ न्यू ईयर मानने आए पर्यटक युवक की मौत,स्पष्ट नही मौत का कारण…….

ख़बर शेयर करे -

पिथौरागढ़- यहाँ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आए पर्यटक युवक की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद पर्यटक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल की मोर्चरी मे भेज दिया गया। वहीं पर्यटक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। आपको बता दें। बृहस्पतिवार की शाम कौसानी से कोलकाता के हरिदेवपुर दक्षिण 24 परगना कोलकाता निवासी 66 वर्षीय देवव्रत रॉय मुनस्यारी पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कौसानी से ही उनकी तबियत खराब थी। हालत बिगड़ने पर साथी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी ले आए। जहां पर उपचार कर रहे डॉ. रवि ने भरसक प्रयास किए परन्तु पर्यटक को बचाया नहीं जा सका। वहीं पुलिस को दी गई सूचना पर सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे थाना मुनस्यारी के एसआई कृपाल सिंह ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय पिथौरागढ़ भेजा है। पर्यटक की मौत की सूचना कोलकाता में परिजनों को भी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नही है वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा कि किन कारणों से मौत हुई है।


ख़बर शेयर करे -
See also  To conduct the lok Sabha General Election -2024 peacefully Election Control Room