हल्द्वानी-रोड चौड़ीकरण से प्राभावित व्यापारियों ने महापौर से की मुलाकात…..

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी- हल्द्वानी मे मंगल पड़ाव से रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण की ज़द में आ रहे अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्यवाही शुरु कर दी गई है। आपको बता दें बीते कई दिनों से रात के समय नगर निगम, प्रशासन,पीडब्ल्यूडी समते कई संबंधित विभागीय के अधिकारियों द्वारा ग्राउंड ज़ीरो पर उतरकर रोड चौड़ीकरण की कार्यवाही अमल मे लाई जा रही हैं। जिसको लेकर गुरुवार को पीड़ित व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने निवर्तमान महापौर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा।

महापौर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने व्यापारियों को भरोसा दिया कि वह प्रशासन से उनकी समस्याओं को लेकर वार्ता करेंगे। इधर व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर प्रशासन उनका शोषण कर रहा है, और उन्हें जबरन नोटिस दिये जा रहे हैं। इसी के साथ व्यापरियों ने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नही हुआ, तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। व्यापारियों ने कहा कि आंदोलन को लेकर पहले बैठक की जाएगी, जिसके बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा, जोकि दिन प्रतिदिन बढ़ता जाएगा। वहीं व्यापारियों का कहना है कि उनके सामने करो या मरो की स्थिती उत्त्पन्न हो गई है। गौरतलब है कि शहर की सड़को के किनारे अतिक्रमण से जहां यातायात अवरूद्ध हो रहा है, जिससे शहर की छवि बिगड़ रही है। दुकानदारों ने सड़को तक अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही ठेले-खोमचों से सड़के गलियों में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। वही बीते दिनों सड़क चौड़ीकरण की ज़द में आ रहे व्यापारियों को नगर निगम ने नोटिस देने की कार्यवाही की है, और दिये गए समय तक अतिक्रमण को स्वंय हटाने को कहा गया है।


ख़बर शेयर करे -