रुद्रपुर के मुख्य बाजार सहित गुड़ मंडी में जाम बना मुसीबत व्यापारी हैं इसके लिए जिम्मेदार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – बीते कुछ सालों से शहर के मुख्य बाजार सहित गुड़ मंडी, गुप्ता मेडिकल, और हंसराज डेयरी के पास जाम आम जनता के लिए खासी मुसीबत बन गया है,आलम यह है कि सड़क किनारे लगी फलो की ठेलिया और चार पहिया वाहन इन सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिसके चलते पैदल चलने वाले लोगों को खासी मशक्कत उठानी पड़ रही है।

यह बताते चलें कि गुड़ मंडी में वर्धमान किराना मारचेट, गुप्ता मेडिकल स्टोर और हंसराज डेयरी के पास आडे तिरछे चार पहिया वाहनों ने जाम की सबसे बड़ी चुनौती बन गये है, वहीं व्यापारियों ने अपने दुकान पर खरीद करने वाले ग्राहकों को सड़क पर वाहन पार्किंग करने की खुली छूट दे दी है, इसके अलावा सिब्बल सिनेमा रोड पर दुकानदार खुले आम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं।

और फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर जम कर यातायात पुलिस की खिल्ली उडा रहे हैं ,यह बताते चलें कि हाल ही में सिब्बल सिनेमा रोड पर सीके चाप के नाम से एक नया प्रतिष्ठित खोला गया जिस पर देर रात को शराब के शौकीन आकर शराब के गिलास टक्रते नजर आते हैं आलम यह है कि इस सड़क से महिलाओं और बालिकाओं का आना जाना दुश्वार हो गया है,रात को महिलाएं और बेटियां इस सड़क पर चहल कदमी के निकालतीं थी जो अब मुश्किल हो गया है।

जिसकी वजह यह है कि सी के चाप जंक्शन पर देर रात तक शराब के शौकीन लोगों का जमावड़ा लगा रहता है इसी डर से महिलाओं और युवतियों ने चहलकदमी बंद कर दी है, बल्कि इस मामले की शिकायत भी दर्ज कराई गई है, एक समाजसेवी ने सीएम पोर्टल पर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है और संबंधित दुकानदारों के कड़ी कार्रवाई की मांग की है, यहां बताते चलें कि सिब्बल सिनेमा रोड को यह दुकानदारों ने कब्जा कर अपने हितों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है फिलहाल अब दर्ज कराई शिकायत पर पुलिस का क्या एक्शन होगा यह तो वक्त पर ही सामने आएगा।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -