आयकर विभाग की छापामारी से झलाऐ व्यापारियों ने आधा दिन बंद रखा बाजार

ख़बर शेयर करे -

(शहर की गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर पर आयकर विभाग की छापामारी निजी कंपनी में भी खगले दस्तावेज)

(पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत अरोरा बोलें आपसी खींचतान बन गई व्यापार मंडल की कमजोरी)

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – शहर की गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर और इसी फर्म की एक निजी कंपनी पर आयकर विभाग ने छापेमारी की पिछले दो दिनों से आयकर विभाग की टीम यहां मुस्तैदी से जमी हुई है, आयकर विभाग की टीम पुलिस कर्मियों को साथ लेकर नारंग फर्नीचर पहुंची और वह जांच पड़ताल शुरू कर दी, बीते दो दिनों से आयकर विभाग की टीम ने यहां डेरा डाला हुआ है,

जिसके चलते व्यापार मंडल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और महामंत्री मनोज छाबड़ा ने अनन फनन में बीते रोज आधा दिन तक बाजार बंद की घोषणा कर दी, और आयकर विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया,कल यानी शुक्रवार को बंद का मिजा जुला असर दिखाई दिया, मुख्य बाजार में व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे लेकिन अन्य जगहों पर दुकानें रोज की तरह खुलीं रहीं, वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी व्यापारियों के ज़ख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की लेकिन आयकर विभाग ने अपना काम जारी रखा,उधर शहर विधायक शिव अरोरा ने भी व्यापारियों के बीच जाकर जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया,,,

आपको बता दें कि नारंग फर्नीचर के स्वामी गुलशन नारंग और एक निजी कंपनी संचालित करने वाले उनके पुत्र रौनिक नारंग से आयकर विभाग ने घंटों पूछताछ की, जिसके बाद कल देर शाम तक रौनिक नारंग अपने घर वापस लौट आए, आयकर विभाग की इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में हलचल मच गई, व्यापार मंडल के आव्हान पर सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों को आधा दिन तक बंद रख कर अपने आक्रोश का इजहार किया,

वहीं इस संकट की घड़ी में व्यापारियों ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को याद किया, यहां बता दें कि व्यापारियों का कहना है कि अगर रुद्रपुर से विधायक तिलक राज बेहड विधायक होते या राजकुमार ठुकराल होते तो आयकर विभाग इस तरह उनका उत्पीड़न नहीं करता।

पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत अरोरा ने कही ये बातें

रुद्रपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष बलवंत अरोरा ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल दो गुटों में बांटा हुआ है,जिसे व्यापार मंडल की एकता में दर्रे आ गई है,एक दौर था जब व्यापार मंडल एक मंच पर था,उस समय किसी भी कारवाई से पहले से संबंधित विभाग व्यापार मंडल को अवगत करते थे, लेकिन मौजूदा समय में व्यापार मंडल दो गुटों में विभाजित हो गया है, जो कि व्यापार मंडल की कमजोरी बन गया है, व्यापारियों की एकता छिन्न-भिन्न हो गई है, इसी वजह से आयकर विभाग व्यापारियों का दमन कर रहा है, उन्होंने कहा कि अगर अब भी व्यापारियों ने सबक नहीं लिया तो वो दिन दूर नहीं जब छोटी छोटी बातों पर व्यापारियों के उत्पीड़न का सिलसिला और भी तेजी पकड़ लेगा।

घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कुछ हाथ नहीं लगा

आयकर विभाग ने बीते दो दिनों में हर दस्तावेज की गहनता से जांच पड़ताल की आयकर विभाग की सारी मेहनत बेकार गई और उसके हाथ ऐसा कोई साक्ष्य नहीं लगा जो आयकर के नियम के विरुद्ध हो, जिसके बाद आयकर विभाग ने रौनिक नारंग को वापस लौटा दिया, नारंग की वापसी की बात व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने सोशल मीडिया पर दी, वहीं व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज छाबड़ा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल कर आयकर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया,जिस पर दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, व्यापार मंडल के समर्थन की बात कही है।


ख़बर शेयर करे -