रुद्रपुर में यातायात व्यवस्था चरमराई — बाजारों में जाम से आमजन बेहाल, सड़क किनारे खड़े वाहन बने परेशानी का सबब

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान, संवाददाता) शहर के मुख्य बाजारों और व्यस्त सड़कों पर इन दिनों जाम की स्थिति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गांधी कॉलोनी, सिब्बल सिनेमा रोड और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की लंबी कतारों के कारण न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि पैदल चलने वालों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दुकानदार सड़क किनारे वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाती है। वहीं, कुछ स्थानों पर बाहर से आने वाले वाहनों से बीच सड़क पर माल उतारा जाता है, जिससे घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है।

गांधी कॉलोनी स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आसपास की सड़कों पर भी जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है। अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को इन दिनों भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि पुलिस और प्रशासन सख्ती दिखाए तो इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा जिले में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयास लगातार जारी हैं, लेकिन कुछ जगहों पर नियमों की अनदेखी करने वालों के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

शहरवासियों ने अपेक्षा जताई है कि जल्द ही यातायात पुलिस बाजारों और कॉलोनियों में अभियान चलाकर सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई करेगी, ताकि नागरिकों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी विधानसभा के पहले राउंड के नतीजे आये सामने - देखें रिपोर्ट