आदर्श आचार संहिता हटाने के बाद उत्तराखंड में चल सकती तबादला एक्सप्रेस

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

देहरादून – लोकसभा चुनाव निपटने के बाद देश भर में आचार संहिता खत्म हो गई है, जिसके बाद उत्तराखंड में बड़े स्तर तबादला एक्सप्रेस चलाने की चर्चा शुरू हो गई है, माना जा रहा बड़े स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले होने वाले हैं,असल में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने की वजह से अलग-अलग विभागों में अभी तक तबादलों नहीं हो सके थे, वहीं 10 जून तक तबादलों का अंतिम समय सीमा है, चुनावों में डिप्यूटी में व्यस्त होने की वजह से बहुत से विभागीय तबादले की प्रक्रिया अधूरी रह गई थी और तबादले नहीं हो पाए थे,यही वजह है कि बहुत से विभागों में उत्तराखंड शासन को इन तबादलों को पूरा नहीं कर सका था, राज्य सरकार ने तय समय सीमा को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था।

अब जब आदर्श आचार संहिता हटा गई है तो बहुत से जनपदों से लेकर उत्तराखंड सचिवालय तक बहुत से अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा सकता है, मौजूद वक्त में बहुत से डीएम करीब डेढ़ से दो सालों का अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, वहीं इसके अलावा बहुत से जिलों में आईपीएस अफसरों भी लंबे समय से एक ही जिले में कुंडली मारकर जमें हुए हैं, इसके अलावा जल्द ही राज्य में निकाय चुनाव होने की वजह से आदर्श आचार संहिता फिर एक लागू हो जाएगी, इसी वजह से सचिवालय से लेकर जिलों में बड़े पैमाने पर काई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले होने की संभावना जताई जा रही।


ख़बर शेयर करे -