हल्द्वानी_”स्वर्गीय डॉ. इंदिरा हृदयेश की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 13 जून को होटल सौरभ में श्रद्धांजलि सभा”

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी -(आरिश सिद्दीकी)  विधायक सुमित हृदयेश ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्द्वानी की राजनीति और उत्तराखंड के विकास में अद्वितीय योगदान देने वाली लोकप्रिय नेत्री स्वर्गीय डॉ. श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शुक्रवार 13 जून 2025 को सायं 5 बजे से होटल सौरभ, नैनीताल रोड, हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा।

सुमित हृदयेश ने कहा कि “मेरी माता स्वर्गीय डॉ. इंदिरा हृदयेश जी केवल एक राजनीतिज्ञ ही नहीं थीं, बल्कि वे विकास, सुशासन और जनसेवा की प्रतीक थीं। उन्होंने अपना पूरा जीवन राज्य के उत्थान और आम लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उनका व्यक्तित्व, उनकी कार्यशैली और उनका समर्पण हमेशा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। यह श्रद्धांजलि सभा न केवल उनके योगदान को याद करने का अवसर है।

बल्कि हम सभी के लिए यह संकल्प लेने का क्षण भी है कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज और राज्य की सेवा करते रहना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि इस शोक सभा में प्रदेश के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी,नागरिक और स्वर्गीय इंदिरा जी के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों, शुभचिंतकों और समर्थकों से समय पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की।


ख़बर शेयर करे -
See also  सीएम धामी ने 2600 लाभार्थियों को वितरित किए नजूल भूमि के पट्टे