पंडित रामसुमेर शुक्ला के जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) तराई क्षेत्र के संस्थापक और स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ला की 110वी जयंती के उपलक्ष्य शहर की डीडी चौंक स्थित उनकी प्रतिमा पर जिले के जिलाअधिकारी उदयराज सिंह ने किच्छा के पूर्व राजेश शुक्ला जो कि पंडित रामसुमेर शुक्ला के पुत्र हैं उनकी अगुवाई सहित संगठन के कार्यकताओं साथ श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी , इस दौरान डीएम उदयराज सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ला ने स्वतंत्रता आंदोलन के सदस्य के तौर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।

उन्होंने कहा कि पंडित रामसुमेर शुक्ला का तराई में आना और उसे बसाने में अहम योगदान रहा है, उन्होंने तराई क्षेत्र में दूर-दूर के लोग आज भी याद किया करते हैं,प शुक्ला ने तराई में दर्जनों हजारों लोगों को बसाने का काम किया और तराई के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया, उन्होंने कहा कि यह इस क्षेत्र के गौरवपूर्ण बात है, उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ला ने एक तरफ तराई को बसाने में अहम भूमिका निभाई तो दूसरी तरफ इसके विकास के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए।

उनके सुपुत्र पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उनके ही बताए मार्ग पर चलकर पिछले लंबे अर्से से इस क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्यों को अंजाम दिया है, इस दौरान उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, भाजपा नेता अनिल चौहान,एम ए एन नरेश चंद्र दुर्गापाल, भूतपूर्व मेयर रामपाल सिंह, सचिन शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी,बबलू सागर,इस्तिख खान, संजय सिंह, इकबाल सिंह, कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।


ख़बर शेयर करे -