अवैध हथियार लहरा कर दहशत फैलाने वाले दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) सरेआम हथियार लहरा कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान दो युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपी हाल फिलहाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमंचे लहरा कर दहशत फैलाते हुए वायरल हो गये थे दोनों आरोपी युवक उसी वायरल वीडियो के आरोपी पाए गए रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी पुलिस टीम के साथ जिसमें सिपाही गणेश धानिक सुंदर सिंह के साथ शाम को करीब सात बजे रम्पुरा पुलिस चौकी और रेशम बाड़ी में गश्त कर रहे थे।

इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ समय पहले रम्पुरा और रेशम बाड़ी में हथियार लहराने वाले आरोपी युवक एफ एस एल सड़क पर किच्छा बाईपास की तरफ आ रहें हैं और उनके पास अवैध तमंचे है, सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मुखबिर द्वारा बताए गए दो संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रियांशु कश्यप निवासी दुधियानगर और तरुण कोली निवासी रम्पुरा बताया पुलिस ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए पुलिस ने अवैध तमंचा 315 बोर और 12 बोर का एक अवैध तमंचा बरामद किया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_पीसीएस परीक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर आपत्ति,विधायक सुमित हृदयेश ने कही यह बात