ऊधम सिंह नगर – जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एस टी एफ एंटी नारकोटिक्स फोर्स टीम ने उत्तराखंड में नशा तस्करों की कमर तोड दी है, जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स फोर्स ने करीब 25 लाख रुपए की अफीम सहित दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एस टी एफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं मंडल सेल रुद्रपुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 2 किलो 514 ग्राम अफीम बरामद की है पुलिस के शिकंजे में आए नशा तस्करों से पुलिस ने 2 किलो 514 ग्राम अफीम बरामद की है जिसकी बाजारी कीमत करीबन 25 लाख रुपए बताई जा रही है , सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाएं जा रहे अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस टी एफ नवनीत भुल्लर ने नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एस टी एफ एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं सेल को प्रदेश के सभी जनपदों में नशा तस्करों पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं।
और नशा तस्करों के खिलाफ युद्ध स्तर पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं इन्हीं निर्देशों के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक एस टी एफ आर बी चमोला के निर्देश पर और प्रभारी निरीक्षक एस टी एफ एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं सेल पावन स्वरूप की अगुवाई में बीते रोज देर शाम को टीम ने कोतवाली किच्छा क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर कारवाई करते हुए दराउ रोड़ के नजदीक से दो नशा तस्करों को भानु प्रताप पुत्र राम चन्द्र जो गांव खानपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
और हेमंत कुमार पुत्र विजय पाल जो गांव चक्दाह थाना शाही जनपद बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने इनके कब्जे से 2 किलो 514 ग्राम अफीम बरामद की पुलिस पूछताछ में बताया कि वे यह अफीम मीरगंज से लेकर आ रहे थे जिसे किच्छा रुद्रपुर बाजपुर सहित अन्य शहरों में तस्करी करने जा रहे थे , उन्होंने बताया कि वह ननुआ के नाम से शख्स मीरगंज से यह अफीम खरीद कर लाते हैं पुलिस उपाधीक्षक एस टी एफ आर बी चमोला के निर्देशन में और प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं सेल ने कल देर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कोतवाली किच्छा पुलिस के साथ यह संयुक्त कार्यवाही की है।
टीम में प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप,उप निरीक्षक विपिन चन्द्र,उप निरीक्षक विनोद जोशी,अपर उप निरीक्षक जगवीर राणा हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी शामिल हैं।

