ऊधम सिंह नगर -(एम सलीम खान संवाददाता) जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कमर कस ली है और एक बाद एक अपराधियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ने का काम किया जा रहा है, पुलिस अपराधियों को उन्ही की भाषा में सबक सिखाने का काम युद्धस्तर पर कर रही है और उन पर शिकंजा कसने में कामयाब हो रही है।
जनपद के काशीपुर क्षेत्र में पुलिस ने फिर एक बार मुठभेड़ के बाद दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है, काशीपुर कोतवाली पुलिस और गौ तस्करों के बीच एका एक मुठभेड़ में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दो गौ तस्करों को जवाबी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया, इस मुठभेड़ में पुलिस की फायरिंग में दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए हैं दोनों शातिर दिमाग गौ तस्कर है।
जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है इनके खिलाफ पहले से भी गौ तस्करी के मामले दर्ज हैं, जबकि इस गिरोह के दो अन्य सदस्य इकबाल और अफजल की पुलिस तलाश कर रही है पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए गौ तस्कर इब्रहिम और आरिफ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा के रहने वाले हैं।
जिनका इलाज चल रहा है इस मामले की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत ने भी काशीपुर जाकर अस्पताल में भर्ती इन गौ तस्करों से पूछताछ की पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं और एक गौ वंश को मुक्त कर दिया है।

