रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) खूनी सड़कें फिर एक बार छह लोगों के खून से लथपथ हो गई,देर शाम हल्द्वानी में विवाह समारोह में शामिल होकर रुद्रपुर लौट रहे छह लोगों की कार सड़क किनारे खड़ी टैक्टर ट्राली से जा टकराईं यह सड़क दुघर्टना इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार छह लोगों में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है, इसमें एक व्यक्ति की हालत नाज़ुक देखते हुए डाक्टरों ने उसे हाय रेफर सेंटर भेज दिया,दो मृतकों की पहचान रुद्रपुर के आवास विकास के रहने वाले शशांक सुयाल और विनोद तिवारी के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और उनमें से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची गयी, वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी जिला अस्पताल जा पहुंचे और उन्होंने मृतकों के प्रति शौक संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा कि ईश्वर की इच्छा से आगे नहीं जा सकते हैं।
उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि संकट की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं,यह सड़क दुघर्टना नैनीताल हल्द्वानी रोड़ के टांडा जंगल के पास हुई है, वहीं सूत्रों के मुताबिक जिला अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत भी नाज़ुक बनी हुई है, चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं।