रुद्रपुर में दो धार्मिक संस्थाओं ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करे -

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और श्री सनातन धर्म सभा द्वारा आयोजित की श्रद्धांजलि सभा

रुद्रपुर – कश्मीर की खुशनुमा वादियों में उस समय बेहद कायराना हरकत ने देश भर को शोक में डूबो दिया जब पहलगाम में आतंकी संगठन ने पर्यटकों पर गोलियां बरसा दी और 28 लोगों निर्दोष लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी, जिसके बाद देशभर में इस नरसंहार को कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई और केन्द्र सरकार से आतंक और बेहरम पाक के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग उठाई।

रुद्रपुर के महाराजा रणजीत सिंह पार्क में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सनातन धर्म सभा की संयुक्त अगुवाई में देर शाम एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, इस सभा पहलगाम में आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और एक सभा को आयोजित किया जिसे दोनों धार्मिक संगठनों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया, इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आए पर्यटकों को जिस निर्ममता से गोलियों से छलनी किया गया है।

उसकी जितनी भी निंदा भी कम है, उन्होंने कहा कि यह एक कायराना हरकत है जिसके खिलाफ केन्द्र सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि आखिर कब तक आतंकवाद के नाम पर निर्दोष लोगों का खून बहाया जाएगा, वक्ताओं ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों ने देश भर को रुला दिया है और एक युगल जोड़ों जो पहलगाम में घूमने आए थे उसकी भी हत्या कर दी गई और उसकी मृतक की पत्नी की हाथों की मेंहदी भी नहीं सूखी थी।

See also  यहाँ घर में घुसा मगरमच्छ,मच गई चीख पुकार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

कहा कि आतंकियों का किसी मजहब और धर्म से संबंध नहीं होता और उन्होंने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को मारने का जो काम किया उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है, वक्ताओं ने केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आखिरी सरकार पहलगाम आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरत सकती है, उन्होंने कहा कि आज पूरा देश इस हृदय विदारक घटना से दुखी, वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान से सारे संबंध खत्म करते हुए जवाब देना चाहिए, वक्ताओं ने इस बात पर जोर भी दिया कि आतंकियों के इस षड्यंत्र में क्रोधित होकर हमे आपसी भाईचारा और सद्भावना को बरकरार रखना है और सतर्कता से इस दुख भरी घड़ी का मुकाबला करना है।

कहीं ऐसा न हो कि आतंकी अपने मकसद में कामयाब हो जाए, कहा कि कश्मीर के व्यापारियों ने भी इस कायराना हरकत को लेकर अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और पाक के दहशतगर्दों को पनाह देने बंद कर दिया, कहा कि पहलगाम की यह घटना बेहद हृदय विदारक है, वक्ताओं ने कहा कि अब दहशतगर्दों के खिलाफ एक जुट होकर हमे पाकिस्तान को संदेश देना होगा कि भारत अब ईट का जवाब पत्थर से देगा।

श्रद्धांजलि सभा में रुद्रपुर दौरे पर आए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर सवाल दागे गए वक्ताओं ने कहा हमारे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रुद्रपुर आए और अपने जिंदाबाद के नारे लगवाए और उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले पर कुछ भी कहना उचित नहीं समझा यह बेहद दुर्भाग्य पूर्ण हैं, श्रद्धांजलि सभा में गुरुद्वारा सिंह सभा गोल मार्केट के प्रधान जोगेन्दर सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, गुरमीत सिंह बटला,रसपाल सिंह हैप्पी,

See also  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यातायात प्रबंधन के संबंध में इन अधिकारियों के साथ की बैठक

अजमेर सिंह, मनजीत सिंह मक्कड़,सुरमुख सिंह, हरजीत सिंह विरदी, सनातन धर्म सभा के ओमप्रकाश अरोड़ा, अश्विनी बजाज, रजनीश बत्रा,शिव शंकर सिंघल, संजय ठुकराल, गुरमीत सिंह, हरीश अरोड़ा, सुरेन्द्र सिंह रज्जी, यशपाल गुलाटी,अजय चड्ढा, रमेश कालड़ा,, एडवोकेट सुभाष छाबड़ा, गुरु सिंह सभा आवास विकास के प्रधान सोमपाल सिंह, बलविंदर सिंह,

शारदा सिंह, प्रीतम सिंह,आर पी सिंह, बलजिंदर सिंह, पंकज सिंह चन्द मोहन गांवड़ी, राजेन्द्र बजरंगी, दलील सिंह मक्कड़, अनिल रावत, पार्षद चिराग कालड़ा, केवल कृष्ण बत्रा, सनातन धर्म स्त्री सत्संग सभा से शाशि अरोड़ा, सीमा जुनेजा,किरण जग्गा , कंचन ग्रोवर, सुरेश ढींगरा सहित अन्य लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -