रुद्रपुर- लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है, वहीं उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ऊधम सिंह नगर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के काले कारोबार पर प्रहार कर उनकी कमर तोड़ने का काम कर रही है,इस मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों सहित पुलिस चौकी के प्रभारियों सहित पुलिस को पूरी सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं, इसी के तहत अवैध नशे के दो तस्करों पुलिस ने 1 किलो 20 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है,एस एस पी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल और सीओ आपरेशन व सीओ पंतनगर के निर्देशन में प्रभारी एएनटीएफ ऊधम सिंह नगर और थाना प्रभारी दिनेशपुर के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस और ए एन टी एफ पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बीती 8 मार्च की देर रात में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चैकिंग के दौरान जाफरपुर रोड़ पर इंग्लिश शराब के ठेके के नजदीक आरोपी अमरजीत सिंह पुत्र जोगेन्दर सिंह और जुझार सिंह पुत्र जोगेन्दर सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 दिनेशपुर को 1 किलो 20 ग्राम अवैध अफीम और मोटरसाइकिल नंबर यूके 06-एएक्स 3715 सहित गिरफ्तार किया है, आरोपियों से पूछताछ के दौरान उक्त बरामद अफीम को उत्तर प्रदेश के बदायू के रहने वाले प्रेम उर्फ बंटी से खरीदना बताया गया है,अवैध अफीम बरामद पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 68/24- धारा यू/एस 18/60 एन डी पी एस में दर्ज किया, जिन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट