पीएम जनमन कार्यक्रम में उधम सिंह नगर टाप -05 में रहा – डीएम भदौरिया

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से तथा जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियो की सक्रियता व मेहनत से हमे पीएम जनमन कार्यक्रम में जनपद उधमसिंह नगर टॉप-05 में रहने पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया जो हमारे प्रदेश व जनपद के लिए गौरव की बात है।

जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों ने पीएम जनमन कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किये जाने पर जिलाधिकारी को बधाई दी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज की बधाई व शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी ने बताया जनपद में पीएम जनमन योजना के अन्तर्गत 43 जनजाति गांव है। जिनमे 99 तोक शामिल है। जिनकी जनसंख्या 40881 है, जिसमे से 6886 परिवार विशेष रूप से कमजोर परिवार है। जिनमे से 824 परिवार आवासविहिन चिन्हित किये गये, इन सभी परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास स्वीकृत कर प्रथम फेज में 97 परिवारो को प्रथम किस्त जारी कर दी गयी है। जबकि गदरपुर के कुल्हा गांव में जनजाति बच्चों के लिए 100 बेड का छात्रावास बनाने हेतु भूमि आवंटित कर 2.75 करोड़ की धनराशि आवंटित कर छात्रावास निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसमे 123.75 लाख की धनराशि आवंटित की गयी है।

इसी तरह गदरपुर के चुनपुरी में 01 आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माणाधीन व बाजपुर में 123.44 लाख से महोलीचौन, भीकमपुरी, सिंहाली व सेमलपुरी में 04 हुद्देशीय भवन निर्माणाधीन है तथा लघु सिंचाई द्वारा 179.38 लाख की धनराशि से बेतखेड़ी, विजयरमपुरा व बन्नाखेड़ा में गूल व नहरे बनाये गये है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विशेष रूप से कमजोर सभी 6886 परिवारों को पेयजल संयोजन दे दिया गया है।

See also  सांसद नीधि खर्च करने में फीसदी साबित हुए उत्तराखंड के माननीय इन्होंने अदा की अहम भूमिका

जनजाति क्षेत्रों मंे 05 वनधन केन्द्र संचालित किए गए हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष रूप से कमजोर गांव, समूहों में शत-प्रतिशत टीकाकरण,98 प्रतिशत संस्थागत प्रसव, शत-प्रतिशत स्किल सेल एनिमिया। व टीबी जांच की गई है इसके साथ ही 935 को प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना,248 को उज्जवल योजना,379 को पीएस किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया गया है व 07 को विधुत कनेक्शन,8125 परिवारों के राशन कार्ड बनाए गए, कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र,उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित समस्त कलेक्ट्रेट परिवार मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -