(लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस बरत रही सतकर्ता एस एस पी ने दिए हैं सख्त निर्देश)
(एस एस पी डा मंजूनाथ टीसी और पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने किया मामले का खुलासा)
ऊधम सिंह नगर – गदरपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध हथियारों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है, लोकसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने जिले भर में संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधियों और नशे का करोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते पुलिस अपराधियों और अपराध जगत से जुड़े लोगों की कमर तोड़ने का काम कर रही है,इस के तहत गदरपुर थाना पुलिस ने भारी संख्या में पिस्टल, देसी तमंचे, बन्दूक सहित कुल 10 अवैध हथियारों सहित कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफतार किया है।इस मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत गदरपुर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुषा बडौला के नेतृत्व मे तथा एस ओ जी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बीती 26 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर रतनपुरा सीमा से लगभग 150 मीटर पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े एक व्यक्ति जिसने अपने बाएं कंधे पर काले रंग का बैग लटकाएं और दाहिने हाथ में एक सफेद रंग का कट्टा पकड़े हुए था, को रोककर उसका नाम पता पूछा हुए तलाशी ली गई तो इसने अपना नाम किशन पाल पुत्र ख्याली राम निवासी वार्ड नंबर 5 खेड़ा कालोनी थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर बताया जिसे पकड़ लिया गया उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पैंट की कमर में घुसी एक पिस्टल फैक्ट्री मेड,32 बोर बरामद हुए, और इसके हाथ में पकड़े सफेद कट्टे कन्धे पर लटकाएं काले रंग के बैग की चैकिंग करने पर उसके अंदर से (कब्जे) एक पिस्टल फैक्ट्री मेड 32 बोर एक पोनियां बंदूक 12 बोर सात तमंचे 315 बोर सात कारतूस 315 बोर पांच कारतूस 12 बोर पांच कारतूस 5 बोर 32 बोर के अवैध बरामद किए गए, बरामद अवैध हथियारों के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में जब लाइसेंसी हथियार जमा हो जाते हैं तो वे इन हथियारों को मन चाहे रेटों में ज़िले और उत्तराखंड के अन्य जनपदों में बेचता है, जिन्हें वो मध्य प्रदेश के मुरैना जिले लाना बता रहा है, आरोपी से भारी मात्रा में हथियार बरामद करने के मामले में पुलिस इसी आधार पर गदरपुर थाने में मुकदमा संख्या 64/24 धारा यू एस 3/25 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है, वहीं पुलिस आरोपी का पुराना इतिहास खंगाला रही है। खुलासे के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, सीओ सिटी अनुषा बडौला, थाना प्रभारी भुवन चंद्र जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट