ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड को ऊधम सिंह नगर पुलिस खासी गंभीर नजर आ रही है,एक के बाद एक नशे के बड़े सौदागरों पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में लगातार सख्त एक्शन लिया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त लहजे में नशा के सौदागरों को चुनौती दी है और अपने सख्त मिजाज से नशा तस्करों की कमर पर लगातार पुलिस का कौड़ा बरस रहा है, जिले कोतवाली क्षेत्र काशीपुर में पुलिस ने एक ओर नशा तस्कर को मुठभेड़ के गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने इसके कब्जे से स्मेक और एक अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात एस ओ जी काशीपुर और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कब्रिस्तान में एक संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपका गया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और मौके से भागने का प्रयास करने लगा पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाश पर फायरिंग कर दी और मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग, पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार का नाम मुनाजिर पुत्र नसरत है जो बाबर खेड़ा थाना कुंडा कोतवाली काशीपुर का रहने वाला है पुलिस ने इसके कब्जे से अवैध स्मेक, एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं पुलिस के मुताबिक इस नशा तस्कर का पुराना अपराधिक इतिहास भी है और यह बहुत सी बार जेल जा चुका है पुलिस इसके खिलाफ दर्ज मुकदमे भी खंगाल रही है।
वहीं दूसरी तरफ मामले की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी काशीपुर पहुंचे और पुलिस की पीठ थपथपाई उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों को पनपने नहीं दिया जाएगा जिले को नशा मुक्त बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी और नशा तस्करों को लेकर पुलिस कड़े कदम उठाएगी और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को कोई भी जानकारी देनी हो तो वस इस फोन नंबर 9411112711 पर जानकारी दे सकते हैं और जानकारी देने वाले शख्स का गोपनीय रखा जायेगा और पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले का चार्ज संभलते ही नशा तस्करों की कमर तोड़ने का अभियान शुरू कर दिया था और एक के बाद एक नशे के सौदागरों को उनके ठिकाने पर भेजने का अभियान शुरू कर दिया है।