टैक्सी की आड़ में कर रहा था चरस तस्करी का अवैध कारोबार, ऊधम सिंह नगर पुलिस ने कसा शिकंजा

ख़बर शेयर करे -

क्राइम अपडेट

एम सलीम खान प्रभारी संपादक की रिपोर्ट 

रुद्रपुर – मदाक प्रदार्थों की तस्करी करने वाले के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस लगातार कमर तोड कारवाई कर रही है, नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने की दिशा में पुलिस लगातार मदाक प्रदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सोदागारो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है,अब तक उधम सिंह नगर पुलिस ने बहुत से नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया, इसी कड़ी में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस और एसओजी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक ऐसे शातिर दिमाग नशा तस्कर पर शिकंजा कसा है,जो टैक्सी चलाने की आड़ में अवैध चरस तस्करी का गौरख धंधा चला रहा था, थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस और एसओजी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही करते आरोपी को 1 किलो से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार किया है,

इस मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध चन्द्रशेखर घोडके ने बताया कि बरामद की गई चरस की कीमत करीबन 5 लाख रुपए है, उन्होंने बताया कि चरस तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की है, खुलासे के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध चन्द्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कत्याल,सीओ आईपीएस निहारिका तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -