आखिकार भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा की माधयस्ता से खत्म हो गया एक बड़ा आंदोलन डोल्फिन श्रमिकों को न्याय दिलाने में निभाई अहम भूमिका

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर/पंतनगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक लंबे अर्से से चल रहे आंदोलन का खत्मा हो गया है, बीते 37 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे डोल्फिन कंपनी के मजदूरों का आमरण अनशन खत्म करने में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने गंभीरता दिखाई, शर्मा ने बकायदा पहले जिला प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से बातचीत की और मजदूरों की न्याय हित मांगों पर विचार विमर्श किया।

जिसके बाद उन्होंने बीते दो दिन पहले देर रात गांधी पार्क में पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठे मजदूरों में कंपनी के संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार और अन्य को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन खत्म कराया, जिसके बाद विकास शर्मा रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां आमरण अनशन पर बैठी चार महिलाओं को जूस पिलाया, इस दौरान उन्होंने इन श्रमिकों को आश्वस्त किया कि कंपनी प्रबंधन एक सूची जारी कर इन श्रमिकों को काम पर वापस लेगा।

और धीरे धीरे सभी मजदूर भाईयों को काम पर वापस ले लिया जाएगा, उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं आप लोगों के साथ खड़ा हूं और अगर कंपनी प्रबंधन अपनी बात से मुंह मोड़ेगा तो इस लड़ाई को मैं खुद लड़ूंगा, उन्होंने कहा कि मेरी इस मामले पर गंभीरता से बातचीत हुई है, इसलिए आप लोग बेफ्रिक रहें, उन्होंने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से हुई बातचीत का ब्योरा इन मजदूरों को दिया, वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने बीते रोज अपने कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस की और विस्तार पूर्वक सारी जानकारी मीडिया से साझा करते हुए बताईं।

यहां बताते चलें कि इससे पहले शहर विधायक शिव अरोरा ने भी इन मजदूरों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन जिला प्रशासन ने उनके निर्देशों को दर किनार कर दिया था, जिसके बाद विकास शर्मा ने इस मामले में गंभीरता दिखाई और महज चंद घंटों में इस मामले का निपटारा कर दिया, वहीं आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सतपाल सिंह ठुकराल ने कहा कि इस आंदोलन में सभी सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी अहम भूमिका निभाई, उन्होंने विशेष रूप से मीडिया का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इन मजदूरों के आंदोलन को लेकर मीडिया ने अपनी अहम भूमिका निभाई है जिसके कारण इस जटिल मामले का निपटारा हो पाया है, उन्होंने भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा का भी आभार व्यक्त किया, बता दें कि रुद्रपुर में डोल्फिन कंपनी के मजदूरों का यह आंदोलन लंबे समय से चल रहा था, और इस में चार महिलाओं द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है,जो कि एक ऐतिहासिक आंदोलन बन गया था।


ख़बर शेयर करे -