नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के अंतर्गत एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पूणति अभियान का शुभारंभ

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में ‘सम्पूर्णता अभियान‘ का शुभारम्भ जिलाधिकारी उदयराज सिंह व राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह बिष्ट के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में समस्त अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा  6 सूचकांकों की संतृप्तता हेतु प्रतिज्ञा दिलायी गई। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया व कार्यक्रम हेतु अपने विचार व्यक्त करने का आग्रह किया गया।

मुख्य अतिथि अरविंद पांडेय (विधायक गदरपुर) ने आयोजन में सभी को प्रेरित किया कि कैसे हम सभी मिलकर एक बदलाव ला सकते हैं, साथ ही संपूर्णता अभियान को सफलता पूर्वक तीन माह के अंतराल में जन जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि गदरपुर को आकांक्षी ब्लॉक में चयनित किया गया है इस क्षेत्र को संपूर्णता अभियान के माध्यम से अन्य विकासशील व विकसित ब्लॉक के समकक्ष लाया जा सकेगा।  नीति आयोग से  चंद्रमणि पालीवाल ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार रखे।

जिलाधिकारी ने बताया कि नीति आयोग द्वारा  4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक 3 महीने का ‘सम्पूर्णता अभियान‘ आरंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य देश भर के आकांक्षी जिलों में 6 प्रमुख संकेतकों और आकांक्षी ब्लॉकों में 6 प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता अर्जित करने के लिए निरंतर प्रयास करना है। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत आकांक्षी जिलों में 6 संकेतकों में मासिक लक्ष्य बनाते हुए योजनानुसार कार्य किया जाना है।

इन संकेतकों में पहली त्रैमासिक अवधि के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओ का प्रतिशत,आई सी डी एस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओ का प्रतिशत पूर्णतः प्रतिरक्षित बच्चों का प्रतिशत (9-11 माह) वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्डों की संख्या माध्यमिक स्तर पर कार्यात्मक विधुत सुविधा वाले विद्यालयों का प्रतिशत शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने वाले स्कूलों का प्रतिशत को शत प्रतिशत बनाना है साथ ही जिन क्षेत्रों में जनपद अच्छा प्रदर्शन कर रहा है उनके शत प्रतिशत को भी सतत बनाये रखना है।

उन्होंने कहा कि जिला व ब्लाक के सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि तीन माह के रोस्टर के हिसाब से ही इस अभियान को पूरा किया जाएगा, इस हेतु रणनीति के साथ सभी कार्य करना है, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्य ने पीपीटी द्वारा इस अभियान की तीन माह की प्लानिंग को साझा करते हुए बताया कि हर विभाग की साझेदारी इंडीकेटर को 100 प्रतिशत पूरा करने के लिए जरूरी है, नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन की टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया, पीरामल फाउंडेशन की अभिलाषा ने कार्यक्रम का संचालन किया, कार्यक्रम में उपस्थित राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह बिष्ट ने कहा कि मा प्रधानमंत्री का मानना है कि आने वाला दशक उत्तराखंड राज्य का दशक होगा इसे सकार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सशक्त उत्तराखंड का लक्ष्य रखा है जो कि उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के क्रम में सरकार का सराहनीय क़दम है, कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से यह बताया गया कि सरकार की नीतियों का लाभ उठाने के लिए उसकी जानकारी कितनी जरूरी है।

और इसलिए हम सभी का जागरूक होना अति आवश्यक है इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय नीति आयोग के सलाहकार चन्द्रमणि पाली,उ ख राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह बिष्ट सीएमओ डॉ मनोज कुमार शर्मा,एडीपी संगीता आर्य मुख्य कृषि अधिकारी डॉ एसके वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत जिला शिक्षा अधिकारी डी एस राजपूत हरेंद्र कुमार मिश्रा, मुख्य उधान अधिकारी भावना जोशी, पीरामल फाउंडेशन से डिस्ट्रिक्ट लीड आशीष भटनागर और उनकी टीम सहित अन्य संबंधित अधिकारी व आशा कार्यकत्री मौजूद थी।


ख़बर शेयर करे -