
जसपुर – जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में दी किसान सरकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेहीचीनी मिल जसपुर उधम सिंह नगर में विधि विधान पूजा अर्चना कर 2024 25 का शुभारंभ नादेही चीनी मिल मैं किया गया।
इस मौके पर जसपुर विधायक आदि सिंह चौहान ने अध्यक्षता करते हुए विधि विधान से पिता काटकर शुभारंभ किया तथा गाना डालकर कन्वेयर बेल्ट को चालू किया कार्यक्रम के अध्यक्ष ने बताया कि आज पराई सत्र का शुभारंभ किया गया है।
तथा कल से विधिवत द्वारा तौल शुरू हो जाएगी इस दौरान अनुचित जाती आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार पूर्व विधायक जसपुर डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल नवयुक्त प्रधान प्रबंधक चीनी मिल चंद्र सिंह इमालाल जनप्रतिनिधि गण चीनी मिल कर्मचारी एवं किसान एवं अन्य स्थलीय लोग उपस्थित रहे

