कालाढूंगी_नगर निकाय चुनाव के तहत अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशियों ने तेज किया चुनाव प्रचार

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी -(मुस्तज़र फारूकी) नगर निकाय चुनाव के तहत अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। शुक्रवार को भी अध्यक्ष के साथ ही सभासद प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर वोट मांगे।

कॉंग्रेस प्रत्याशी भावना सती ने कई वार्डो में जाकर वोट मांगे। कहा कि जीत के बाद शहर के विकास को लेकर काम किया जाएगा। निर्दलीय प्रत्याशी रेखा कात्युरा ने वार्ड चार व पांच आदि स्थानों में जाकर वोट मांगे।

इस दौरान लोगों ने पानी की निकासी सड़क मे हर घर जल हर घर नल मिशन के तहत पाइप लाइन के लिए खोदी सड़को को गड्ढा मुक्त होने की शिकायत रखी। रेखा ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी हूँ और शहर हर एक समस्याओं को हल करुँगी ।

वहीं बीजेपी प्रत्याशी कविता बालिया ने वार्डो के कई स्थानों में अपने समर्थकों के साथ कई वार्डो में घर-घर जाकर वोट मांगे।


ख़बर शेयर करे -