देहरादून – (एम सलीम खान ब्यूरो) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 नवंबर को उत्तराखंड आ रहे हैं, उनके इस दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने बड़े अफसरों के साथ बैठक कर इन अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने कमिश्नर गढ़वाल मंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल मंडल, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 28 नवंबर को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी दौरे के मद्देनजर सुरक्षा एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर बैठक की।
उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री के राजधानी देहरादून आने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के सख्त निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जाना सुनिश्चित करें, और उनके दौरे वाले रुटो पर यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें।