
रुद्रपुर- केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और नैनीताल ऊधम सिंह नगर के संसद ने नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर पंतनगर से आयोध्या के लिए नयी फ्लाइट शुरू करने का आग्रह किया है। भट्ट ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पंतनगर तक नयी फ्लाइट चलाने हेतु समस्त क्षेत्र का जनता द्वारा निवेदन किया गया है। जो बेहद जरूरी है।पत्र में कहा कि अवगत कराना है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु यह से दर्शन से जाते हैं। फ्लाइट न होने के कारण बड़ी दिक्कतें आती है। इसके अलावा काठगोदाम कुमाऊं का प्रवेश द्वार है। यहां पर दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों से लोग यात्रा हेतु आते हैं। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले लोगों को अयोध्या जाने के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से जाना पड़ता है
आयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद से यहां लगातार लोगों का आयोध्या आना जाना और अधिक संख्या में प्रारम्भ हो गया है। वहीं कुमाऊं मंडल में नानकसागर बौर जलाशय जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क नैनीताल रामगढ़ भीमताल कैचीधाम काकड़ीघाट कोहनी रानीखेत विनसर सूर्य मंदिर कटामल देवीधुरा मानिला दूनागिरी महावतार बाबाजी की गुफा पूर्णागिरी चाल ई गोलू देवता सत्संग सोसाइटी का कार्यलय कैलाश मानसरोवर आदि पर्यटन स्थल है। उन्होंने पत्र में कहा कि यह से इस फ्लाइट को शुरू करने से पर्यटकों को सुविधा मुहैया होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट

