बैंकों से अज्ञात व्यक्तियों ने व्यापारियों के चेको पर किया हाथ साफ, व्यापारियों ने कोतवाल का घेराव कर कार्रवाई की की मांग

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – पिछले कुछ दिनों से शहर में स्थिति बैंकों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैंक के चेक चोरी किए जा रहे हैं,उन चेको का भुगतान अपने खातों में जमा करने की वारदातों को अंज़ाम दिया जा रहा है,इन मामलों के लेकर बैंक अधिकारियों द्वारा बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था के कोई कारागार बंदोबस्त नहीं किए जा रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों को बड़े नुकसान का दंश झेलना पड़ रहा है, जिसके खिलाफ व्यापारियों ने बीते रोज रुद्रपुर कोतवाल धीरेन्द्र कुमार का घेराव कर अपने गुस्से का इजहार करते हुए आक्रोश जताया, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने शहर कोतवाली में जाकर कोतवाल धीरेन्द्र कुमार के सामने अपने गुस्से का इजहार करते बैंक के लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि व्यापारियों को अब तक लाखों रुपए का नुक़सान हो चुका है, जिसका भुगतान बैंक को करना चाहिए , उन्होंने कहा इस मामले में बैंक के अफसरों ने अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने आक्रोशित व्यापारियों को भरोसा दिलाया वह इस मामले में बैंक के अफसरों के साथ बैठक करेंगे और उन्हें आवश्यक कार्यवाही करने के कहा जाएगा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि अगर जल्द ही व्यापारियों के नुकसान की भरपाई बैंक द्वारा नहीं की गई तो व्यापारी उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे,


ख़बर शेयर करे -