यूपी के सीएम योगी की सूबे में तीन जनसभाएं मुकर्रर, 13-14 अप्रैल को गर्जना भरेंगे योगी उत्तराखंड में

ख़बर शेयर करे -

सिटी न्यूज़ ब्यूरो उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव धीरे धीरे अपने पूरे रुआब आ रहा है, विभिन्न राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए संगठन के बड़े नेताओं सहित देश में अहम पदों पर बैठे अपने वरिष्ठ नेताओं को जीत दर्ज कराने में किसी तरह की चूक न बरतने को लेकर इनकी आम जनसभाओं की रणनीति बनाई है,जिसकी तैयारियों को अमलीजामा पहनाया शुरू कर दिया गया है, वहीं अब भाजपा के खेमे में चुनावी माहौल में गर्मी पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे पर आने की खबरें मिल रही है, सीएम योगी उत्तराखंड में तीन बड़ी जनसभाओं को संबोधित करने के लिए यहां आ रहें हैं, जबकि भाजपा उनकी दो ओर जनसभाओं को सम्पन्न कराने का प्रयास कर रही है, योगी यहां 13-14 अप्रैल को चुनावी माहौल में भीषण गर्मी पैदा करेंगे, उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी रैली को तय किया गया है, संगठन के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी के बाकौल योगी आदित्यनाथ 13 अपै्रल को कुमाऊं के हल्द्वानी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी उत्तराखंड के ही श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में चुनावी रैली होगी, संगठन उनकी योगी की एक चुनावी रैली अल्मोड़ा और दूसरी सहसपुर में कराने की कोशिश में जुटी हुआ है, योगी सबसे पहली चुनावी रैली सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे गोचर में करेंगे, उसके बाद वह दोपहर दो बजे लोहाघाट में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे,शाम चार बजे योगी ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में गर्जना भरेंगे, आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी 11 अप्रैल को उत्तराखंड के ऋषिकेश में चुनावी रैली करेंगे,इस जनसभा की रणनीति बनाई गई है कि इसमें तीन लोकसभा सीटों की 24 विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल हैं, संगठन ने करीब एक लाख लोगों को जुटाने का दावा किया है।


ख़बर शेयर करे -