उत्तराखंड – राजधानी के पलटन बाजार में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद बवाल विभिन्न संगठनों ने बाजार बंद किया ऐलान

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – राजधानी देहरादून में एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के बाद बवाल खड़ा हो गया, जिसके बाद विभिन्न संगठनों ने इस मामले को लेकर जमकर बवाल खड़ा कर दिया और बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया, जानकारी के मुताबिक राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में एक छात्रा को चप्पल दिखाने के दौरान उमेर नामक व्यक्ति ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया, पलटन बाजार में मंगलवार को बाजार में करीब 99 दुकानदारों को कारोबार को बिना अनुमति पाए जाने पर इन दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया यह बड़ा फैसला छात्रा द्वारा एक दुकानदार के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाने बाद लिया गया बाजार में फेरीवालों का सत्यापन अभियान इस मामले के बाद शुरू किया जब पुलिस ने यूपी पुलिस के रहने वाले उमेर नामक एक व्यक्ति को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 74 महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के अंदेशे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल किया।

 

और 75 यौन उत्पीडन के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, जानकारी के मुताबिक जूते चप्पल की दुकान पर नौकरी करने वाले उमेर के खिलाफ छात्रा की शिकायत के उपरांत उसकी गिरफ्तारी की गई है, दून पुलिस के मुताबिक बाहरी राज्यों से आए दुकानदारों के लिए सत्यापन अभियान जिला प्रशासन और बाजार इलाके के स्थानीय कारोबारियों के बीच हुई एक बैठक के बाद सत्यापन अभियान शुरू किया गया है इस बैठक में सुझावों में महिलाओं के लिए अलग से बथ बनाना महिला पुलिस कर्मियों की पेट्रोलिंग बढ़ाना और मार्केट एरिया में अधिक सीसीटीवी फुटेज कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है, राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक बिना किसी सत्यापन के मार्केट में करोबार वालों का चालान किया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -