रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर में स्थित सैय्यद मासूम शाह मियां और सज्जादा अली मियां का उर्स मुबारक 25-26-27 और 28 दिसंबर को पूरी अकीदत से मनाया जाएगा,यह जानकारी दरगाह शरीफ के गद्दी नशीन सैयद हसीन मियां ने दी।
उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स मुबारक पूरे खुलूस से मनाया जाएगा, बता दें इस दरगाह पर विभिन्न समुदायों की आस्था है और अधिकांश हिंदू धर्म के अनुयायियों द्वारा दरगाह को मान्यता दी जाती है।
गद्दी नशीन सैयद हसीन मियां ने बताया कि हर साल की इस साल भी पूरे खुलुस से हज़रत का उर्स मुबारक मनाया जा रहा है उन्होंने तमाम जियारिनो से उर्स मुबारक में शामिल होने की अपील की है।