उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में पहुंचे उत्तराखंड,भतीजी और दामाद को दिया स्नेह पूर्ण आशीर्वाद

ख़बर शेयर करे -

पौड़ी उत्तराखंड – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करने उत्तराखंड पहुंचे थे सीएम योगी की भतीजी का विवाह 7 फरवरी था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के यमकेश्रर खंड विकास के पचूर ग्राम के रहने वाले हैं सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी के विवाह में नव विवाहित दंपति को स्नेह पूर्ण आशीर्वाद देने पहुंचे थे विवाह समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने गांव की गलियों की भी सेर की और गांव के लोगों से भी बातचीत कर उनका हालचाल पूछा यहां लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ जमकर तस्वीरें ली और उन्हें पुष्प अर्पित किए इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांव के मासूम बच्चों कै साथ खेल खेलते हुए दिखाई दिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते गुरुवार को अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान नयी उमंग देखने को मिली उन्होंने पौड़ी के लोगों से बातचीत करते हुए गांव की पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए बचपन के दिनों को याद किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवाह समारोह में शामिल होने से पहले भी मेहंदी की रस्म में हिस्सा लिया था अपने दामाद मनोज गडिया जो पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर डिवीजन में इंजीनियर की पोस्ट पर नियुक्त हैं और मौजूदा वक्त में उनकी तैनाती गोरखपुर में ही है योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने बाल सखा के स्कूल भी पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली छात्रों के स्वागत को सराहा और उनके साथ बचपन की यादों को ताज़ा करते हुए अपने बचपन की बातों को साझा किया और स्कूली बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने का पाठ पढ़ाया इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की विरासत की संस्कृति को खूब सराहा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों की प्रशंसा की।


ख़बर शेयर करे -