उत्तराखंड _ 3 बजे तक इतने फीसदी तक हुआ मतदान, पढ़े हर ज़िलें की अपडेट

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड में आज पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर एक तरफ जहां युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है, वहीं, बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं। पूरे प्रदेश के सभी जिलों में शांतिपुरी तरीके से मतदान की प्रक्रिया जारी है।

सुबह 7 बजे से 3:00 बजे तक उत्तराखंड प्रदेश में 45.62 पर्सेंट वोटिंग दर्ज की गई है

राज्य का तीन बजे तक 45.62 वोटिंग

नैनीताल49.94

हरिद्वार 49.62

अल्मोड़ा 38.43

टिहरी 44.95

गढ़वाल 42.12

नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट में सभी विधानसभा सीट पर हुआ कितना प्रतिशत मतदान।

हल्द्वानी में 48.05%

नैनीताल में 44.17%

बाजपुर में 49.50%

भीमताल में 46.37%

गदरपुर में 54.20%

जसपुर में 50.43%

कालाढूंगी में 46.70%

काशीपुर में 46.30%

खटीमा में 52%

किच्छा में 52.11%

लालकुआं में 50.49%

नानकमत्ता में 51.60%

रुद्रपुर में 50.55%

सितारगंज में 57.10%

चकराता, उत्तरकाशी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चमोली में हुए मतदान बहिष्कार से संख्या हुई कम, मतदाताओं से मतदान के लिए अपील की गई है।


ख़बर शेयर करे -