
देहरादून – उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। देहरादून स्थित सचिवालय में हुई धामी कैबिनेट में बैठक में कई बड़े फैसलों पर मोहर लगाई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी को लेकर कहा कि अभी सरकार की ओर से ड्राफ्ट का अध्ययन जारी है। अब कैबिनेट बैठक में यूसीसी लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी छह फरवरी को एक ओर बैठक का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद ही बिल को मंजूरी दी जाएगी। उसके बाद ही बिल को विधानसभा में पेश किया जाएगा।
इन फैसलों पर लगीं मोहर
कैबिनेट ने लगाई उत्तराखंड फिल्म नीति पर मोहर।
स्थानीय फसल प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत क्लस्टर में समूहों के जरिए से परंपरागत फसलों के सत्यापित बीज का उत्पादन एवं वितरण के संबंध में।
उत्तराखंड घुड़सवार पुलिस सेवा सशथोन नियमवाली 2024 को मंजूरी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सिविल न्यायालय लिपिक वर्गीय सेवा नियमावली 2007 में संशोधन।
जनपद चंपावत के तहसील पाटी को नगर पंचायत बनाए जाने का फैसला।
नगर पालिका खटीमा के सीमा विस्तार का फैसला।
उत्तराखंड आन डिमांड ठेका गाड़ी द्वारा परिवहन संशोधन नियमवाली। इन फैसलों पर धामी सरकार ने मोहर लगाई है।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट

