रक्षाबंधन पर उत्तराखंड सरकार का महिलाओं को तोहफा,9 अगस्त को रोडवेज बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को एक विशेष सौगात दी है। 9 अगस्त को सभी महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में बिलकुल मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस पहल का उद्देश्य त्योहार के दिन महिलाओं की सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक आवाजाही सुनिश्चित करना है।

उत्तराखंड परिवहन निगम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सभी परिचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे महिला यात्रियों को टिकट जारी करते समय उसमें शून्य (₹0) राशि अंकित करें और संबंधित रिपोर्ट मंडलीय कार्यालय को प्रेषित करें।

सरकार इस योजना के तहत होने वाले संपूर्ण व्यय की भरपाई स्वयं करेगी ताकि यात्रियों पर कोई भार न पड़े। यह सुविधा केवल राज्य की रोडवेज बसों में मान्य होगी और 9 अगस्त की पूरी अवधि तक लागू रहेगी।

प्रदेश सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए महिलाओं ने सरकार का आभार व्यक्त किया है और इसे एक सराहनीय और संवेदनशील पहल बताया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_बोर्ड परीक्षा में प्रदेश टॉपर प्रयांशी का स्कूल इस बात को लेकर सवालों के घेरे में - पढ़े खबर